OMG Facts: धरती की छत तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ते हैं, आपको पता है कारण

Tibet Facts: क्या आपको पता है तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ते हैं? ऐसा क्यों होता है? सबसे पहले बात तिब्बत की. इस पर चीन अपना अधिकार जताता है. यह चीन और हिमालय के बीच में है. तिब्बत को दुनिया की छत भी बोला जाता है. यहां की भूमि मुख्य रूप से पठारी है. यहां के पठार दुनिया में सबसे ऊंचे हैं. पहाड़ की ऊंची-ऊंची चोटियां भी हैं. इसे हिमालय पर्वत का घर भी कहा जाता है. यही खासियत तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज को उड़ान भरने से रोकती है. यही कारण है कि तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2021 9:02 PM

Tibet Facts: तिब्बत के ऊपर से जहाज क्यों नहीं उड़ते? The Untold Mystery Of Tibet | Prabhat Khabar

Tibet Facts: क्या आपको पता है तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ते हैं? ऐसा क्यों होता है? सबसे पहले बात तिब्बत की. इस पर चीन अपना अधिकार जताता है. यह चीन और हिमालय के बीच में है. तिब्बत को दुनिया की छत भी बोला जाता है. यहां की भूमि मुख्य रूप से पठारी है. यहां के पठार दुनिया में सबसे ऊंचे हैं. पहाड़ की ऊंची-ऊंची चोटियां भी हैं. इसे हिमालय पर्वत का घर भी कहा जाता है. यही खासियत तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज को उड़ान भरने से रोकती है. यही कारण है कि तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज नहीं उड़ते हैं.

Next Article

Exit mobile version