Thunderstorm News: भारत में 67 लोगों की वज्रपात से मौत, यहां समझिए बचने के उपाय

Thunderstorm News: देशभर में मॉनसून का आगमन 3 जून को हुआ. शुरूआती दौर में अच्छी रही दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने बाद में सुस्ती दिखाई जिसके बाद अब फिर एक बार मॉनसून की सक्रियता दिखाई दे रही है. इधर देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात का भी कहर दिखाने को मिल रहा है. यूपी राजस्थान और एमी जैसे मैदानी इलाकों में आसमान से गिरी बिजली ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है. सबसे पहले बात यूपी की करते हैं जहां आसमानी कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 5:32 PM

thunderstorm India Update: भारत में 67 लोगों की वज्रपात से मौत, यहां समझिए बचने के उपाय

Thunderstorm News: देशभर में मॉनसून का आगमन 3 जून को हुआ. शुरूआती दौर में अच्छी रही दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने बाद में सुस्ती दिखाई जिसके बाद अब फिर एक बार मॉनसून की सक्रियता दिखाई दे रही है. इधर देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात का भी कहर दिखाने को मिल रहा है. यूपी राजस्थान और एमी जैसे मैदानी इलाकों में आसमान से गिरी बिजली ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है. सबसे पहले बात यूपी की करते हैं जहां आसमानी कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला.. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version