पटना बाजार में रक्षाबंधन को लेकर बढ़ी रौनक, आकर्षक राखियां से सजी शहर की दुकानें, देखें Video

Raksha Bandhan 2022: हर घर में रक्षाबंधन की तैयारी जोरों पर है. पटना के बाजार में महिलाओं की भीड़ हर तरफ दिख रही है. राखियों के दाम में पिछले साल की तुलना में इस बार तेजी आई है. बाजार में स्टोन की राखियों की बिक्री खूब हो रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 1:07 PM

Raksha Bandhan 2022 Market : रक्षाबंधन को लेकर बढ़ी बाजारों की रौनक |  Prabhat Khabar

बिहार में कल रक्षाबंधन का त्योहार है. इस कारण आज पटना के बाजार में रौनक बढ़ी है. शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सजी है. इस बार लोगों में रक्षा बंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह है. भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें राखी खरीद रही है. बाजार में आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक है. खासकर दिल्ली और कोलकाता की बनी राखियों की मांग ज्यादा है. महंगाई के बावजूद बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्वाक्ष के अलावा कई तरह की फैंसी राखी की मांग अधिक है. बहने अपने छोटे भाइयों के लिए कार्टून पात्रों के फोटो वाली और बड़ों के लिए रेशम के धागों की आकर्षक राखियां खरीद रही हैं. देखें Video

Next Article

Exit mobile version