Nupur Sharma Row: रांची में हुई हिंसा के बीच ‘प्रभात खबर’ ने निभायी जिम्मेदारी

Nupur Sharma Row: झारखंड की राजधानी रांची में भी प्रदर्शनकारी हिंसक हो गये. कुछ देर के लिए हालात बेकाबू हो गया. हंगामे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगे. रांची पुलिस ने स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 10:43 PM

Nupur Sharma Row: भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के एक बयान के विरोध में शुक्रवार को पूरे देश में अचानक से बड़ा प्रदर्शन शुरू हो गया. कई राज्यों में नारेबाजी, आगजनी और पथराव हुए. झारखंड की राजधानी रांची में भी प्रदर्शनकारी हिंसक हो गये. कुछ देर के लिए हालात बेकाबू हो गया. हंगामे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगे. रांची पुलिस ने स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल लिया. इस मुश्किल घड़ी में झारखंड के सबसे विश्वसनीय और सबसे ज्यादा प्रसारित समाचार पत्र ‘प्रभात खबर’ ने भी जिम्मेदारी निभायी. माहौल को और बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया में कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे थे. प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) ने इस दौरान पूरा संयम बरता. रांची के हित में बिना प्रशासनिक पुष्टि के एक भी खबर प्रसारित नहीं की. वीडियो भी नहीं चलाया. बाकायदा Video जारी कर लोगों से संयम बरतने और शांति बनाये रखने की अपील की.

https://fb.watch/dy_vger1Vl/

Next Article

Exit mobile version