Agra News: प्लास्टिक वेस्ट बन रहा भविष्य के वातावरण के लिए बड़ा खतरा, होना पड़ेगा जागरूक

वातावरण में तेजी से बढ़ रहे प्लास्टिक वेस्ट को नए संसाधनों की मदद से कम करने के उपाय ढूंढने और उन पर कार्य करने के लिए तारा ग्राम यात्रा का शुभारंभ किया गया. आगरा में ताराग्राम यात्रा को लेकर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जीनत नियाजी अपनी टीम के साथ पहुंची.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 24, 2022 7:34 PM

Agra news: प्लास्टिक वेस्ट बन रहा भविष्य के वातावरण के लिए बड़ा खतरा, होना पड़ेगा जागरूक

Agra News: आगरा में प्लास्टिक वेस्ट को रीसाइकिल करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही नगर निगम द्वारा शहर में पोलूशन को रोकने के लिए उठाए जा रहे जिम्मेदार कदमों का निरीक्षण भी किया. जीनत नियाजी ने बताया कि वातावरण में तेजी से बढ़ रहे प्लास्टिक वेस्ट को किस तरह से रिसाइकिल कर दोबारा से प्रयोग में लाया जा सके. इस पर हमारी संस्था काम कर रही है. उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए भी हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version