पवन जल्लाद ने Nirbhaya के कातिलों को दी फांसी, जानिए कब, क्या हुआ

Pawan Jallad hanged Nirbhaya Culprits know what happened in 2012 Delhi Gangrape सात साल के लंबे इंतजार के बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया. निर्भया की आत्मा के साथ-साथ उनके मां-बाप को भी सुकून मिला होगा. आज निर्भया के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर देने वाले चारों दोषियों मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया.

By SumitKumar Verma | March 20, 2020 12:28 PM

पवन जल्लाद ने निर्भया के कातिलों को दी फांसी, जानिए कब, क्या हुआ

सात साल के लंबे इंतजार के बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया. निर्भया की आत्मा के साथ-साथ उनके मां-बाप को भी सुकून मिला होगा. आज निर्भया के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर देने वाले चारों दोषियों मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया.निर्भया के दोषियों के गुनाहों का हिसाब तो हो गया. पता चल कि न्याय के घर देर है लेकिन अंधेर है. इस मौके पर चलिये आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्यों था. आखिर क्यों इस केस की इतनी अधिक चर्चा रही. आखिर इस केस में ऐसा क्या था कि, इसने हैवानियत की नयी परिभाषा गढ़ दी थी. आपको सबकुछ शुरुआत से बताते हैं.

Next Article

Exit mobile version