Gorakhpur News: कोहरे की वजह से अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें, लगी ‘फॉग सेफ्टी डिवाइस’

कोहरे को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे हर वर्ष कुछ ट्रेनों को निरस्त करता है और कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम करता है. रेलवे उन ट्रेनों को निरस्त करता है जिनमें यात्रियों की संख्या कम होती है. पूर्वोत्तर रेलवे में 14 जोड़ी ट्रेनों को कोहरे को देखते हुए निरस्त किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2022 6:07 PM

Railway News : कोहरे में लेट नहीं होंगी ट्रेन, लगे विशेष डिवाइस | Prabhat Khabar UP

Gorakhpur News: इन सभी ट्रेनों को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त किया गया है जो पूर्वोत्तर रेलवे से चलती है और कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो पूर्वोत्तर रेलवे की रास्ते चलती हैं. इन ट्रेनों के निरस्त करने का मुख्य उद्देश्य यह है. हाई डिमांड ट्रेन समय से चल पाए. उनका समय पालन और संरक्षित करते हुए वह चल सके. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने उन्हीं ट्रेनों को निरस्त किया है. जिसमें यात्रियों की संख्या कम है. कोहरे से बचने के लिए रेलवे और भी ढेर सारे उपाय करती है जैसे सभी ट्रेनों में चाहे वह पैसेंजर ट्रेन हो या फिर गुड्स ट्रेन उनमें फॉग सेफ डिवाइस लगाए जाते है. अब कोहरे में भी ट्रेनें अच्छी स्पीड से चल पा रही हैं. पहले कोहरे के समय में ट्रेनों का 65 किलोमीटर पर घंटे परमिटेड था. डिवाइस के साथ अब वह 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version