इराक़ी शहर मोसुल की जंग अहम मोड़ पर

इराक़ी शहर मोसुल के पश्चिमी हिस्से को तथाकथित इस्लामिक स्टेट से छुड़ाने के लिए जारी जंग अब अहम पड़ाव पर पहुंच गई है. कुछ गांवो को छुड़ाने के बाद अब सेना अबु सैफ़ नाम के इलाके की ओर बढ़ रही है. इस क़स्बे में हज़ारों आईएस लड़ाके और कई कार बम मौजूद हैं. बीबीसी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2017 9:47 AM

इराक़ी शहर मोसुल के पश्चिमी हिस्से को तथाकथित इस्लामिक स्टेट से छुड़ाने के लिए जारी जंग अब अहम पड़ाव पर पहुंच गई है.

कुछ गांवो को छुड़ाने के बाद अब सेना अबु सैफ़ नाम के इलाके की ओर बढ़ रही है. इस क़स्बे में हज़ारों आईएस लड़ाके और कई कार बम मौजूद हैं. बीबीसी के मध्य-पूर्व संवाददाता, क्वेंटिन सोमरविल और कैमरामैन निक मिलार्ड इराक़ सेना के साथ इकलौते टीवी पत्रकार हैं. देखिए उनकी ये रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version