अमेरिकी नौसेना के ‘करियर स्ट्राइक ग्रुप” ने दक्षिण चीन सागर में शुरू की गश्त

वाशिंगटन : अमेरिकी नौसेना के करियर स्ट्राइक ग्रुप ने चीन की चेतावनी के बावजूद दक्षिणी चीन सागर में आज गश्त शुरू कर दी. ‘करियर स्ट्राइक ग्रुप’ (सीएसजी)-1 अमेरिकी नौसेना का अभियान संबंधी इकाई है जो 18 फरवरी से दक्षिणी चीन सागर में नियमित अभियान शुरू किया. सीएसजी-1 के कमांडर रियर एडमिरल जेम्स किल्बी ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 10:54 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी नौसेना के करियर स्ट्राइक ग्रुप ने चीन की चेतावनी के बावजूद दक्षिणी चीन सागर में आज गश्त शुरू कर दी. ‘करियर स्ट्राइक ग्रुप’ (सीएसजी)-1 अमेरिकी नौसेना का अभियान संबंधी इकाई है जो 18 फरवरी से दक्षिणी चीन सागर में नियमित अभियान शुरू किया.

सीएसजी-1 के कमांडर रियर एडमिरल जेम्स किल्बी ने कहा, ‘हम अपने निकट साझेदारों के साथ मौजूदा के समय के मजबूत रिश्तों को बरकरार रखने के साथ क्षमताओं के प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हैं.’

उधर, अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और सिंगापुर के रक्षा मंत्री जी एंग हेन ने जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर मुलाकात की और दोनों नेताओं ने दक्षिणी चीन सागर विवाद का समाधान अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निकालने के बारे में बात की.

Next Article

Exit mobile version