मोमेंटम झारखंड : 3.10 लाख करोड़ के निवेश के लिए 210 कंपनियों ने किया MOU, छह लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

रांची : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अंतिम दिन शुक्रवार को राज्य सरकार ने 210 कंपनियों के साथ एमओयू किया. एमओयू के अनुसार, ये कंपनियां झारखंड में करीब तीन लाख 10 हजार 287 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. कंपनियों के सारे प्रोजेक्ट धरातल पर उतर गये, तो करीब छह लाख तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 2:00 AM
रांची : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अंतिम दिन शुक्रवार को राज्य सरकार ने 210 कंपनियों के साथ एमओयू किया. एमओयू के अनुसार, ये कंपनियां झारखंड में करीब तीन लाख 10 हजार 287 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. कंपनियों के सारे प्रोजेक्ट धरातल पर उतर गये, तो करीब छह लाख तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा. इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किये. सभी 210 कंपनियों के लिए अलग-अलग टेबल बनाये गये थे.
चीन करेगा 1200 करोड़ का निवेश : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि चीन ने झारखंड में निवेश करने की इच्छा जतायी है. चीन करीब 1200 करोड़ रुपये से देश में पहला प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन का कारखाना झारखंड में लगायेगा. इसके लिए तुपुदान में जमीन देने पर सहमति बनी है. अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर में सबसे बड़ा निवेश स्वीडन की कंपनी कोआलो ग्लोबल एबी की ओर से किया जायेगा.
अडाणी ग्रुप
50 हजार करोड़
कंपनी 4000 मेवा का पावर प्लांट, सब्सिटीट्यूट नेचुरल गैस व यूरिया प्लांट की स्थापना करेगी
टाटा हाउसिंग
750 करोड़
टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी अफोर्डेबल हाउसिंग कॉलोनी का निर्माण करेगी
कोआलो ग्लोबल एबी
17300 करोड़
कंपनी अफोर्डेबल हाउसिंग, मेट्राे प्रोजेक्ट, वेस्ट एनर्जी व स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के लिए निवेश करेगी
एस्सेल इंफ्रा
5700 करोड़
हाउसिंग के क्षेत्र में ही निवेश करेगी, कंपनी इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण भी करायेगी
जेएसडब्ल्यू लिमिटेड
35000 करोड़
10 एमटी के स्टील प्लांट की स्थापना के लिए सेकेंड स्टेज का एमओयू किया है
उषा मार्टिन 538 करोड़
कंपनी कोल ब्लॉक (303 करोड़) और आयरन ओर (235 करोड़) के डेवलपमेंट पर खर्च करेगी
टाटा ब्लू स्कोप स्टील 350 करोड़
कंपनी पेंटलाइन कारखाना बनायेगी
लाफार्ज इंडिया 300 करोड़ से सीमेंट प्लांट लगायेगी
निवेशकों के लिए सरकार के दरवाजे 24 घंटे खुले
खेलगांव में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उद्योगपतियों, व्यवसायियों की देश के विकास में बड़ी भूमिका है़ वे हमारे आन, बान और शान है़ं इनकी सेवा के लिए पलकें बिछाये है़ं इनके लिए लाल कारपेट हमेशा बिछा रहेगा़ सरकार के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे़ झारखंड देश को आर्थिक सुपर पावर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा़ उन्होंने कहा : झारखंड में जमीन की कोई समस्या नहीं है़
झारखंड के लोग विकास चाहते है़ं यहां आनेवाले लोग और निवेशक पूरी दुनिया में झारखंड की ब्रांडिंग करे़ं
कृषि के क्षेत्र में अधिक एमओयू : मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड में कृषि, उद्योग, आइटी और पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है़ं कृषि क्षेत्र में ज्यादा एमओयू हुए है़ं पहले झारखंड में माइंस और माइनिंग की चर्चा होती थी़ जबकि ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल पर चर्चा हुई़ स्किल्ड झारखंड कैसे बने, इस पर चर्चा हुई़ मध्य और लघु उद्योगों को प्राथमिकता दी गयी. बड़े उद्योगों का अपना महत्व है़.
गरीबी समाप्त करने को कृत संकल्प
उन्होंने कहा : समिट में झारखंड के समग्र विकास की बात हुई़ झारखंड में जूता बनाने का भी कारखाना लगेगा़ राज्य गरीब नहीं है, यहां के लोग गरीब है़ं गरीबी को समाप्त करने के लिए सरकार कृत संकल्प है़ मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार नारे-वादे से नहीं, नीतियों से चलती है़ हमने सबसे पहले नीतियां बनायी़ उग्रवाद और पलायनवाद भी समाप्त होगा.
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन बोर्ड का गठन होगा
मुख्यमंत्री ने कहा : निवेश समय सीमा के अंदर धरातल पर उतरेगा़ मुख्यमंत्री प्रोत्साहन बोर्ड का गठन किया जायेगा़ हर महीने निवेशक और अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा़ निवेशकों की समस्याएं सुनी जायेंगी़ निवेशकों की समस्या का ऑन स्पॉट समाधान किया जायेगा़
समिट के लिए एक वर्ष तक काम किया
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : झारखंड को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए एक वर्ष तक काम किया. बड़ी हिम्मत से ग्लोबल समिट करने का फैसला किया़ सरल नीतियां बनायी़ एक वर्ष तक हमारे मंत्री, अधिकारियों ने टीम भावना से काम किया़ जवाबदेही पूरी की.

Next Article

Exit mobile version