मीडिया के साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करेगा ट्रंप प्रशासन : राष्ट्रपति के सहयोगी

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सहयोगियों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रेस गलत रिपोर्ट जारी रखता है तो मीडिया के साथ प्रशासन के संबंधों पर पुनर्विचार किया जाएगा. व्हाइट हाउस चीफ आफ स्टाफ रींस प्रीबस ने आज एक साक्षात्कार में फाक्स न्यूज को बताया, ‘इस राष्ट्रपति को खारिज करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 7:20 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सहयोगियों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रेस गलत रिपोर्ट जारी रखता है तो मीडिया के साथ प्रशासन के संबंधों पर पुनर्विचार किया जाएगा. व्हाइट हाउस चीफ आफ स्टाफ रींस प्रीबस ने आज एक साक्षात्कार में फाक्स न्यूज को बताया, ‘इस राष्ट्रपति को खारिज करने के लिए मीडिया में एक प्रकार की सनक है और हम इसे चुपचाप बैठकर बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम हर रोज इसका करारा जवाब देने जा रहे हैं.’

प्रीबस ने कहा, ‘सवाल भीड़ का नही है सवाल यह है कि राष्ट्रपति को खारिज करने के प्रयास किये गये और उन पर हमले हुए. हम चुपचाप नहीं बैठेंगे और इसका मुकाबला करेंगे.’ इससे पूर्व, शुक्रवार को राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भीड की कमी संबंधी मीडिया रिपोर्टो पर नाखुश ट्रंप ने पत्रकारों को ‘धरती पर सबसे अधिक बेईमान व्यक्ति’ करार दिया था.

प्रीबस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप पदभार संभालने के पहले दिन से ही देश को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन मीडिया उन्हें खारिज करने के लिए झूठी रिपोर्टिंग कर रहा है. प्रीबस ने कहा, ‘मीडिया पहले दिन से ही चुनाव को खारिज करने की कोशिश कर रहा है, रूसियों के बारे में बात कर रहा है ऐसी हर बेसिरपैर की बातें कर रहा है जो कोई कल्पना कर सकता है सिवाय इस तथ्य को छोड़कर कि हमें इस देश को आगे ले जाने की जरुरत है.’

इस बीच, राष्ट्रपति के एक अन्य सहयोगी एवं सलाहकार केलीलेन कानवे ने एबीसी न्यूज से कहा कि यदि झूठी रिपोर्टिंग जारी रहती है तो ट्रंप प्रशासन मीडिया के साथ अपने संबंधों की ‘समीक्षा’ कर सकता है. कानवे ने कहा कि ट्विटर और फेसबुक के साथ ही हर जगह व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव को मीडिया द्वारा ‘झूठा’ कहना बहुत गैर जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा, ‘यह संबंधों को शुरू करने का तरीका नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version