ओबामा ने 2016 चुनाव में रशियन हैकिंग को लेकर जांच के आदेश दिये

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2016 में चुनाव के दौरान रसियन हैकिंग को लेकर जांच का आर्डर दिया है. शुक्रवार को गृह सुरक्षा व आतंकनिरोधी सलाहकार लीसा मोनाको ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति ने खुफिया विभाग को निर्देश दिया है कि 2016 के दौरान जो भी हुआ, उसकी पूरी जांच की जाये. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2016 10:47 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2016 में चुनाव के दौरान रसियन हैकिंग को लेकर जांच का आर्डर दिया है. शुक्रवार को गृह सुरक्षा व आतंकनिरोधी सलाहकार लीसा मोनाको ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति ने खुफिया विभाग को निर्देश दिया है कि 2016 के दौरान जो भी हुआ, उसकी पूरी जांच की जाये.

वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के खतरे से निपटने के लिए अमेरिकी संसद कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे. लीसा मोनाको ने कहा कि जांच के बाद जो भी परिणाम सामने आयेंगे उन्हें सार्वजनिक करने के पहले पूरी सतर्कता बरती जायेगी.

Next Article

Exit mobile version