हनुमान के जयकारों से गूंज उठा पहाड

दार्जिलिंग : हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय बालाजी पूजा कमेटी की ओर से श्री श्री हनुमान जयंती महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय जीएएनएस खेल मैदान में विगत 22 अप्रैल से हनुमान जयंती महोत्सव चल रहा है. उत्सव के शुभारंभ के दिन बालाजी महाराज को 108 किलो का लड्डू भोग चढ़ाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:30 PM

दार्जिलिंग : हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय बालाजी पूजा कमेटी की ओर से श्री श्री हनुमान जयंती महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय जीएएनएस खेल मैदान में विगत 22 अप्रैल से हनुमान जयंती महोत्सव चल रहा है. उत्सव के शुभारंभ के दिन बालाजी महाराज को 108 किलो का लड्डू भोग चढ़ाया गया है.

23 अप्रैल को बालाजी महाराज का चोला व दूध स्नान कराया गया. आज सुबह आरती के बाद 56 भोग चढ़ाया गया. कल बालाजी महाराज जी को छत्र चढ़ाया जायेगा. साथ ही शाम को बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार व 51 केजी के लड्डू का भोग चढ़ाया जायेगा. 26 अप्रैल की सुबह हवन व विराट भंडारे का आयोजन किया जायगा. 27 अप्रैल को बालाजी महाराज का विराट झांकी निकाली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version