हिंदी लिखते ही गूगल एप्प स्टोर में आते हैं भद्दे ऑप्शन

एंड्रॉयड का गूगल प्ले स्टोर जहां से लोग हर दिन लाखों एप्प डाउनलोड करते हैं. यहां आप हिंदी लिखेंगे, तो आपके सामने जो रिजल्ट आयेगा, वह चौंकानेवाला होगा. सबसे पहला रिजल्ट सेक्स स्टोरीज का आयेगा. दूसरा हिंदी शायरी है और तीसरा हिंदी सेक्स है. इसके बाद चौथा हिंदी स्टेटस और पांचवां हिंदी समाचार है. इसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 29, 2016 7:52 AM
एंड्रॉयड का गूगल प्ले स्टोर जहां से लोग हर दिन लाखों एप्प डाउनलोड करते हैं. यहां आप हिंदी लिखेंगे, तो आपके सामने जो रिजल्ट आयेगा, वह चौंकानेवाला होगा. सबसे पहला रिजल्ट सेक्स स्टोरीज का आयेगा. दूसरा हिंदी शायरी है और तीसरा हिंदी सेक्स है. इसके बाद चौथा हिंदी स्टेटस और पांचवां हिंदी समाचार है.
इसे देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसा क्यों है. ऐसा इसलिए नहीं है कि गूगल प्ले स्टोर को हिंदी से कोई दुश्मनी है या हिंदी में अच्छे कंटेंट उपलब्ध नहीं हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग इसी तरह के कीवर्ड के जरिये ज्यादा से ज्यादा सर्च करते हैं. इस आधार पर गूगल सर्च का प्रेडिक्शन बनता है. इस सर्च प्रेडिक्शन पर आप क्लिक करेंगे, तो आपको अश्लील एप्स की कभी न खत्म होनेवाली लिस्ट मिलेगी. इसके अलावा गूगल एप्प स्टोर पर कई अश्लील किताबें भी मिलेंगी, जिन्हें पढ़ने के लिए पैसे देने होते हैं.
अगर सिर्फ हिंदी लिख कर एप्प स्टोर पर सर्च करेंगे, तो पहले कुछ एप्प आपको काम के दिखेंगे, जिन्हें आप यूज कर सकते हैं. इनमें डिक्शनरी, गूगल कीबोर्ड और धार्मिक किताबें हैं. इसके बाद शुरू होता है नॉन वेज जोक्स और अश्लील एप्स का सिलसिला. इसमें जादू टोना के उपाय, वशीकरण विद्या, गुप्त रोग का इलाज और महिला शरीर के रहस्य जैसे एप्प मिलेंगे. ये डाउनलोड किये जाते हैं.हालांकि, गूगल प्ले स्टोर पर काम के हिंदी एप्स भी हैं, लेकिन इस तरह के एप्स के मुकाबले आपको बेहतर एप्स कम ही मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version