पाकिस्तान ने यूएनएचआरसी में कश्मीर मुद्दा उठाया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि घाटी में शांतिपूर्ण सभा का कोई अधिकार नहीं है तथा धर्म अथवा अभिव्यक्ति की कोई स्वतंत्रता नहीं है. विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि जिनिवा में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि तहमीना जांजुआ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2016 12:08 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि घाटी में शांतिपूर्ण सभा का कोई अधिकार नहीं है तथा धर्म अथवा अभिव्यक्ति की कोई स्वतंत्रता नहीं है. विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि जिनिवा में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि तहमीना जांजुआ ने मानवाधिकार परिषद से कहा कि ‘कश्मीर के ज्यादातर हिस्से में कर्फ्यू है.

‘ उन्होंने दावा किया कि ‘कश्मीर में शांतिपूर्ण सभा का कोई अधिकार नहीं है तथा धर्म अथवा अभिव्यक्ति की कोई स्वतंत्रता नहीं है. ‘ तहमीना ने यह भी आरोप लगाया कि घाटी में ‘मनमाने ढंग से हिरासत में लिये जाने’ और ‘न्याय से इतर हत्याओं और प्रताडना’ का सिलसिला जारी है.

Next Article

Exit mobile version