फ्रांस में विदेशी चंदे से चलने वाली मसजिदों पर लग सकती है पाबंदी

पेरिस : फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि विदेशी चंदे पर चलने वाली मसजिदों पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगायी जा सकती है. फ्रांस नें लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सरकार ने कड़ा फैसला लेने का मन बना लिया है. गौरतलब है फ्रांस में लगातार हो रहे आतंकी हमले से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 29, 2016 4:10 PM

पेरिस : फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि विदेशी चंदे पर चलने वाली मसजिदों पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगायी जा सकती है. फ्रांस नें लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सरकार ने कड़ा फैसला लेने का मन बना लिया है. गौरतलब है फ्रांस में लगातार हो रहे आतंकी हमले से कई लोगों की जान जा चुकी है. पिछले दिनों आतंकियों ने चर्च पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक पादरी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. हमलावर का संबंध इस्लामिक स्टेट से था. इससे पहले नीस में फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुस गया था जिसमें करीब 80 लोगों की मौत हो गयी.

प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि फ्रांस इस्लाम धर्म के साथ अपने संबंधों को परिभाषित करने के लिए नये ढंग से विचार कर रहा है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया की यह प्रतिबंध कितने दिनों के लिए लगेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं.फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री बर्नार्ड कैजेन्यूवे ने भी कहा कि फ्रांस के ऊपर हो रहे लगातार हमलों से हम चिंतित हैं. हमें इस्लाम धर्म के साथ संबंधों को लेकर नये मॉडल लाने पर विचार करना होगा. उधर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि हम शरणार्थियों को लेना बंद नहीं करेंगे. भले हमारे यहां वो हमला कर रहे हैं. वो उस देश को शर्मिंदा कर रहे हैंजिन्होंने उनको शरण दिया.

Next Article

Exit mobile version