परमाणु हथियार के साथ डोनाल्ड ट्रंप पर विश्वास नहीं किया जा सकता है : हिलेरी क्लिंटन

फिलाडेल्फिया : दुनिया के सबसे ताकतवर पद के लिए राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपना नामांकन स्वीकार करलियाहै और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर करारा प्रहार किया है. हिलेरी क्लिंटन अपनी दावेदारी पेश करने के साथ ही ट्रंप पर नैतिकता व मूल्यों को आधार बनाकर निशाना साधते हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 29, 2016 12:09 PM

फिलाडेल्फिया : दुनिया के सबसे ताकतवर पद के लिए राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपना नामांकन स्वीकार करलियाहै और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर करारा प्रहार किया है. हिलेरी क्लिंटन अपनी दावेदारी पेश करने के साथ ही ट्रंप पर नैतिकता व मूल्यों को आधार बनाकर निशाना साधते हैं. जैसे, उन्होंने कहा था कि वे हमारे बीच दीवार खड़ी करना चाहते हैं और हम उसे तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि परमाणु हथियार के साथ ट्रंप पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा है कि अमेरिका के सामने ‘आकलन का समय’ आ गया है. ऐसा कहते हुए उन्होंने अमेरिकियों से अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने की अपील कीहै. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी जनता से एक ऐसा देश बनाने का वादा किया, जहां हर किसी के पास रोजगार होगा और जो बिना दस्तावेजों वाले लाखों कर्मचारियों को नागरिकता हासिल करने की राह पर ले जाया जाएगा.

व्हाइट हाउस के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करते हुए 68 वर्षीय हिलेरी ने कहा, ‘‘अमेरिका एक बार फिर से आकलन के कगार परखड़ा है. ताकतवर बल हमें बांटने की धमकी दे रहे हैं. विश्वास और सम्मान के रिश्ते कमजोर पड़ रहे हैं. हमारे संस्थापकों की तरह हमारे साथ भी कुछ सुनिश्चित नहीं है. यह वास्तव में हम पर निर्भर है. हमें तय करना है कि हम एकसाथ काम करने वाले हैं या नहीं? एकसाथ काम करके ही हमारा उदय हो सकता है.’ यदि हिलेरी नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में चुनी जाती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.

उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगी, जो चंद लोगों को नहीं बल्कि हर किसी को रोजगार देगी. वह एक ऐसा देश बनाएंगी जहां ‘‘प्यार की घृणा पर जीत होगी’. हिलेरी ने कहा कि वह एक ऐसे ही देश के लिएलड़ाई लड़ रही हैं. हजारों पार्टी डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से भरे वेल्स फार्गो सेंटर में हिलेरी ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका के वादे में असीमित यकीन के साथ और पूरी विनम्रता एवं दृढ़ता के साथ मैं राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करती हूं.’
जानिए हिलेरी क्लिंटन के जीवन के अहम मोड़

Next Article

Exit mobile version