ब्रिटेन : स्कूल ने लगाया निकर पर प्रतिबंध, स्कर्ट पहनकर पहुंचे छात्र

लंदन: अपने तरह के एक नायाब मामले में ब्रिटेन में एक यूनिफॉर्म नीति के विरोध में किशोर लडकों का एक समूह स्कर्ट पहनकर स्कूल गया.काफी गर्मी वाले दिन निकर पहनकर स्कूल आने के लिए उन्हें फटकार लगायी गयी थी, जिसके विरोध में ईस्ट ससेक्स के ब्राइटन स्थित लांगहिल हाई स्कूल के चार छात्र स्कर्ट पहनकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 24, 2016 6:51 PM

लंदन: अपने तरह के एक नायाब मामले में ब्रिटेन में एक यूनिफॉर्म नीति के विरोध में किशोर लडकों का एक समूह स्कर्ट पहनकर स्कूल गया.काफी गर्मी वाले दिन निकर पहनकर स्कूल आने के लिए उन्हें फटकार लगायी गयी थी, जिसके विरोध में ईस्ट ससेक्स के ब्राइटन स्थित लांगहिल हाई स्कूल के चार छात्र स्कर्ट पहनकर स्कूल गये. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 14 वर्षीय छात्र साल के सबसे गर्म दिन निकर पहनकर स्कूल गये, जिसके लिए उन्हें दंडित किया गया.

इसके विरोध में छात्रों ने छात्राओं से उनकी आधिकारिक यूनिफार्म मांग ली.माइकल पार्कर, कोडी आईिलंग, जार्ज ब्वॉयलैंड और जेसी स्ट्रिंगर को स्कर्ट पहनने की अनुमति दी गयी क्योंकि वह स्कूल के नियमों के अनुरूप था

Next Article

Exit mobile version