ट्रेंडिंग टॉपिक में भेदभाव नहीं: फ़ेसबुक

फ़ेसबुक ने कहा है कि इस बात के सबूत नहीं हैं कि किसी पोस्ट या कहानियों को चुनने या किसी ख़बर को प्रमोट करने में किसी तरह का राजनीतिक भेदभाव होता है. फ़ेसबुक ने कहा है कि तकनीकी मामलों की वेबसाइट गिज़्मॉडो के दावों का पता लगाने के लिए आंतरिक जाँच की गई. गिज़्मॉडो ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2016 10:06 AM
undefined
ट्रेंडिंग टॉपिक में भेदभाव नहीं: फ़ेसबुक 3

फ़ेसबुक ने कहा है कि इस बात के सबूत नहीं हैं कि किसी पोस्ट या कहानियों को चुनने या किसी ख़बर को प्रमोट करने में किसी तरह का राजनीतिक भेदभाव होता है.

फ़ेसबुक ने कहा है कि तकनीकी मामलों की वेबसाइट गिज़्मॉडो के दावों का पता लगाने के लिए आंतरिक जाँच की गई.

गिज़्मॉडो ने दो हफ़्ते पहले दावा किया था कि फ़ेसबुक के ट्रेंडिग टॉपिक्स के साथ लगातार छेड़छाड़ हो रही है ताकि राजनीतिक और प्रोग्रेसिव पोस्ट को प्रमोट किया जा सके.

फ़ेसबुक ने कहा है कि जांच में पता चला कि इस फ़ीचर में उदार और रूढीवादी, दोनों तरह की ख़बरें समान मात्रा में थीं.

ट्रेंडिंग टॉपिक में भेदभाव नहीं: फ़ेसबुक 4

हालाँकि फ़ेसबुक का कहना है कि इसके बाद भी वह अपनी निगरानी को और मज़बूत कर रहा है. इसके साथ ही वह न्यूज़ आउटलेट्स और दूसरी वेबसाइट्स को यह तय करने से रोक रहा है कि कौन सी ख़बर पोस्ट की जाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version