जॉब छोड़ने के पहले इन बातों का ध्यान रखें

दक्षा वैदकर क्या आप अपनी मौजूदा कंपनी छोड़ कर किसी अन्य कंपनी में नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं? अगर ऐसा है, तो जॉब छोड़ने की प्रक्रिया के दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि कोई समस्या पैदा न हो. करें सही तरह से तैयारी : अगर आप कंपनी छोड़ रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 24, 2015 1:22 AM

दक्षा वैदकर

क्या आप अपनी मौजूदा कंपनी छोड़ कर किसी अन्य कंपनी में नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं? अगर ऐसा है, तो जॉब छोड़ने की प्रक्रिया के दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि कोई समस्या पैदा न हो.

करें सही तरह से तैयारी : अगर आप कंपनी छोड़ रहे हैं, तो नोटिस या इस्तीफा देने से पहले बोनस आदि के नुकसान के बारे में जानकारी जुटा लें. अगर पेपरवर्क सही नहीं होगा, तो वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. आपको कंपनी की अपेक्षाओं को समझने का प्रयास भी करना चाहिए. कुछ कंपनियां लंबा नोटिस पीरियड स्वीकार करती हैं, तो कुछ कंपनियां कम नोटिस पीरियड रखती हैं.

अपनी बात पर कायम रहें : आपने अपनी पुरानी कंपनी से जो वायदा किया है, उसे निभाएं. आपकी पहचान आपके कमिटमेंट्स से होनी चाहिए. अगर आप किसी कंपनी को बीच में ही छोड़ते हैं, तो इससे कंपनी की योजनाओं पर नेगेटिव असर पड़ता है. सो, अपना प्रोजेक्ट पूरा करके ही कंपनी छोड़ें.

प्रोटोकॉल फॉलो करें : आपको कंपनी छोड़ने के बारे में एचआर या बॉस को सबसे पहले बताना चाहिए. ऐसा न हो कि दोस्तों और कलीग्स को इसके बारे में पहले पता लगे और बॉस को बाद में. अगर कंपनी के प्रति गुस्से को सबके सामने जाहिर करेंगे, तो गैर-पेशेवर माना जायेगा.

रेफरेंस तैयार करके जाएं : आपको आइटी, एचआर और बॉस को रेफरेंस, प्रूफ ऑफ सर्विस, सैलेरी सपोर्टिग डॉक्यूमेंट आदि के लिए तैयारी करनी चाहिए. कई बार नयी कंपनी लिखित में रेफरेंस मांगती है या मौजूदा बॉस से बात करवाने के लिए कहती है. इसलिए आपको प्रोफेशनल तरीके से इसका प्रबंध पहले ही कर लेना चाहिए. अगर आपके बॉस और कंपनी के साथ संबंध अच्छे हैं, तो रेफरेंस देने में आसानी रहेगी.

दरवाजे खुले रखें : ध्यान रखें कि अगर नयी कंपनी में चीजें काम नहीं करें, तो आपको कुछ महीने या सालभर बाद वापस अपनी पुरानी कंपनी में लौटना पड़ सकता है. इसलिए कंपनी छोड़ते समय कोई भी गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए.

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

बात पते की..

ज्यादातर लोग कंपनी छोड़ते वक्त सभी लोगों से मिल कर धन्यवाद कहना भूल जाते हैं. यह गलत असर डालता है. इसलिए सभी से मिल कर जाएं.

इस्तीफा देने के बाद कई लोग कंपनी या बॉस के खिलाफ हर तरफ जहर उगलने लगते हैं. उनकी बुराई करने लगते हैं, यह गलती करने से बचें.

फॉलो करें… फेसबुक पर www.facebook.com/successsidhi

ट्वीटर पर www.twitter.com/successsidhi

Next Article

Exit mobile version