अपने टि्वटर एकाउंट पर नीतीश, लालू व हिंदुत्व पर वोटिंग करवा रहे गिरिराज

पटना : अपने बयानों, तेवरों के लिए मशहूर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब विपक्षी पर हमले की एक नयी तरकीब निकाली है. आम तौर पर राजनेता अपने टि्वटर एकाउंट पर अपनी राजनीतिक प्रतिक्रिया व स्टैंड स्पष्ट करते हैं, लेकिन शायद गिरिराज पहले नेता हैं, जो अपने टि्वटर एकाउंट पर सर्वे प्रायोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 11:41 AM

पटना : अपने बयानों, तेवरों के लिए मशहूर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब विपक्षी पर हमले की एक नयी तरकीब निकाली है. आम तौर पर राजनेता अपने टि्वटर एकाउंट पर अपनी राजनीतिक प्रतिक्रिया व स्टैंड स्पष्ट करते हैं, लेकिन शायद गिरिराज पहले नेता हैं, जो अपने टि्वटर एकाउंट पर सर्वे प्रायोजित कर रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने आज महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव ने अपने टि्वटर एकाउंट पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें वोटिंग का आॅप्शन भी उपलब्ध कराया है. इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या लालू व नीतीश बिहार में हिंदुओं के गुनाहगार हैं? इसका जवाब हां या ना कॉलम में टिक कर देना है.

इसके अलावा गिरिराज सिंह ने आज नेपाल के ज्वलंब मुद्दे पर भी आज अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि नेपाल हमारा मित्र है, हम बात करेंगे. वहीं, उन्होंने यह भी लिखा है कि पाकिस्तान को हम सीधा करके रहेंगे.