चीन में सोने से भरा मकबरा बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

बीजिंग : चीन में 500 साल पुराना एक मकबरा मिला है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नानजिंग शहर में सोने से भरा मकबरा मिला है जिसे म्यूनिसिपल संग्रहालय और च्यांगनिंग जिला संग्रहालय के पुरातत्वविदों ने खोजा है. बताया जा रहा है कि यह मकबरा मिंग डाइनेस्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 10:20 AM

बीजिंग : चीन में 500 साल पुराना एक मकबरा मिला है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नानजिंग शहर में सोने से भरा मकबरा मिला है जिसे म्यूनिसिपल संग्रहालय और च्यांगनिंग जिला संग्रहालय के पुरातत्वविदों ने खोजा है. बताया जा रहा है कि यह मकबरा मिंग डाइनेस्टी की सैन्य रणनीतिकार लेडी मेई का है. मकबरे में लगे पत्थरों पर लेडी मेई के राजनीतिक और सैन्य रणनीतिकार बनने का सफर लिखा हुआ है.

अंग्रेजी वेबसाइट livescience.com में छपे एक लेख की माने तो लेडी मेई छिन के ड्यूक मू बिन की तीन पत्नियों में एक थीं. इन्होंने दक्षिण पूर्व चीन के युन्नान में शासन किया था. शोधकर्ताओं ने इस संबंध में बमाया कि 21 साल की मेई बाद में एक ड्यूक बच्चे की मां बनतीं हैं. वह बाद में दक्षिण पश्चिम चीन में एक प्रांत पर राज करता है.

मकबरे में ढेरों खजाने मिले हैं जिसमें सोने के कंगन, सोने का खुशबू बॉक्स और सोने की बालों की पिन शामिल हैं. आभूषणों पर नीलम और मूंगा समेत कई अलग अलग तरह के रत्न जड़े पाये गये हैं.