आज से निकलने लगेगी बरात

संक्रांति प्रवेश के बाद शुरू हुआ वैवाहिक कार्य आज 3.44 बजे से संक्राति का होगा प्रवेश नवादा (नगर) : खरमास महीने की समाप्ति के बाद मेष राशि की संक्रांति के प्रवेश के साथ ही शुभ कार्यो का लग्न शुरू हो गया है. 14 अप्रैल को दोपहर बाद 3.44 बजे के बाद से संक्रांति का प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2015 8:28 AM
संक्रांति प्रवेश के बाद शुरू हुआ वैवाहिक कार्य
आज 3.44 बजे से संक्राति का होगा प्रवेश
नवादा (नगर) : खरमास महीने की समाप्ति के बाद मेष राशि की संक्रांति के प्रवेश के साथ ही शुभ कार्यो का लग्न शुरू हो गया है. 14 अप्रैल को दोपहर बाद 3.44 बजे के बाद से संक्रांति का प्रवेश होगा.
इसके बाद 15 जून तक वैवाहिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. बैंड, बाजा, बरात की शहनाई 15 जून तक गूंजती रहेगी. क्योंकि, 16 जून से 16 जुलाई तक मलमास के कारण शुभ कार्य नहीं हो पायेंगे.
क्या है मेष संक्रांति की महत्ता
मेष संक्रांति 14 अप्रैल से बाबा भोलेनाथ पर जलधरी रखा जाता है. इससे बाबा भोले पर दिन-रात जल से अभिषेक होता है. मेष संक्रांति पर महिलाएं, सत्तू, कच्च आम, पंखा, बेल, घड़ा आदि ब्राह्मणों को दान करतीं हैं.
पंचांग के अनुसार महत्वपूर्ण लगन
माह दिनांक
अप्रैल 16, 17, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 30
मई 1, 3, 5, 6, 7, 8,9,10, 14, 15,19, 20, 24, 27,28, 29, 30, 31
जून 1, 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 15

Next Article

Exit mobile version