बारिश के बाद खेल शुरू, अब 43 ओवर का मैच

ऑकलैंड में बारिश के बाद खेल शुरू हो गया है, मैच को घटाकर 43-43 ओवरों का कर दिया गया है. न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत संशोधित लक्ष्य मिलेगा. बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय दक्षिण अफ्रीका ने 38 ओवरों में तीन विकेट पर 216 रन बनाए थे. कप्तान एबी डिविलियिर्स कुछ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2015 11:26 AM
undefined
बारिश के बाद खेल शुरू, अब 43 ओवर का मैच 6

ऑकलैंड में बारिश के बाद खेल शुरू हो गया है, मैच को घटाकर 43-43 ओवरों का कर दिया गया है.

न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत संशोधित लक्ष्य मिलेगा.

बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय दक्षिण अफ्रीका ने 38 ओवरों में तीन विकेट पर 216 रन बनाए थे.

कप्तान एबी डिविलियिर्स कुछ देर की खामोशी के बाद अपने अंदाज़ में लौटे हैं. उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी 32 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरी की.

डिविलियर्स रिली रोसो के पवेलियन लौटने के बाद खेलने उतरे थे.

इससे पहले, कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने डु प्लेसी और रिली रोसो की मजबूत होती जा रही साझेदारी तोड़ने के लिए कोरी एंडरसन को मोर्चे पर लगाया.

एंडरसन ने रोसो को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच कराकर न्यूज़ीलैंड को तीसरा झटका दिया. रोसो 53 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.

बारिश के बाद खेल शुरू, अब 43 ओवर का मैच 7

रोसो ने प्लेसी के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की अहम साझेदारी की.

बोल्ट के झटके

इससे पहले, न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने दक्षिण अफ्रीका को दो बड़े झटके दिए हैं. बोल्ट ने क्विंटन डी कॉक को 14 रन के निजी स्कोर पर साउदी के हाथों कैच कराया.

बारिश के बाद खेल शुरू, अब 43 ओवर का मैच 8

कॉक का विकेट 31 रन के स्कोर पर गिरा.

इससे पहले, बोल्ट ने हाशिम अमला की गिल्लियां बिखेर दी थी. उन्होंने अमला को बोल्ट ने 10 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

अमला का विकेट 21 रन के योग पर गिरा.

बारिश के बाद खेल शुरू, अब 43 ओवर का मैच 9

कॉक का विकेट चटकाने के साथ ही बोल्ट विश्व कप के इतिहास में न्यूज़ीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज़ हो गए हैं.

उन्होंने कॉक के रूप में इस टूर्नामेंट का अपना 21वाँ विकेट लिया और 1999 में ज्योफ़ एलॉट के 20 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

बारिश के बाद खेल शुरू, अब 43 ओवर का मैच 10

ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कायले एबोट की जगह वरनॉन फ़िलेंडर को टीम में जगह दी है.

लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले भी विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन दोनों ही टीमें अब तक इस प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा नहीं कर सकी हैं.

दूसरा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 मार्च को सिडनी में खेला जाएगा.

(हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version