चीन में नाव पलटने से 15 लोग लापता

बीजिंग: चीन के मकाउ के निकट एक नौका पलट जाने से उसमें सवार 15 लोग लापता हो गए . मकाउ सरकार और चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक नौका में 19 लोग सवार थे और ऐसा संदेह है कि यह नौका मानव तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी. चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 3:11 PM
बीजिंग: चीन के मकाउ के निकट एक नौका पलट जाने से उसमें सवार 15 लोग लापता हो गए . मकाउ सरकार और चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक नौका में 19 लोग सवार थे और ऐसा संदेह है कि यह नौका मानव तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी.
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि नौका पर नौका का कैप्टन, चालक दल के दो सदस्य और 16 संदिग्ध अवैध अप्रवासी सवार थे. तैरकर सकुशल किनारे पर पहुंचे चार व्यक्ति चीन के ही थे.
मकाउ सरकार के सूचना ब्यूरो ने एक बयान में बताया कि समुद्री अधिकारियों को यह सूचना दी गई है कि स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर एक नौका डूब गई.
इसके मुताबिक नौका पर 10 से अधिक लोग सवार थे और ऐसा संदेह है कि गैर कानूनी रूप से मकाउ में प्रवेश कर रहे लोग भी इसमें शामिल थे. समुद्री अधिकारी नौका को बंदरगाह तक खींचकर ले आए और लापता लोगों की तलाश में जुट गए.