चीन : पोर्न और जुए के खिलाफ कार्रवाई में 30,000 लोगों की गिरफ्तारी

बीजिंग: चीन के दक्षिण गुआंग्दोंग प्रांत में पोर्न और जुए के खिलाफ दो महीने के अभियान के दौरान 30,000 से अधिक संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुआंग्दोंग प्रांत के जन-सुरक्षा विभाग ने बताया कि प्रांत में अभियान के दौरान 30,014 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5,000 से अधिक अन्य लोगों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 22, 2014 3:10 PM

बीजिंग: चीन के दक्षिण गुआंग्दोंग प्रांत में पोर्न और जुए के खिलाफ दो महीने के अभियान के दौरान 30,000 से अधिक संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गुआंग्दोंग प्रांत के जन-सुरक्षा विभाग ने बताया कि प्रांत में अभियान के दौरान 30,014 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5,000 से अधिक अन्य लोगों को अपराधिक नजरबंदी के तहत रखा गया है.एक मामले में, पुलिस ने 24 नवंबर को हुजिहोउ शहर में एक ऑनलाइन जुए गिरोह का भंडाफोड़ किया.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कल खबर दी है कि जुआ गतिविधियों में कुल तीन करोड़ यूआन (50 लाख अमेरिकी डॉलर) का धन संलिप्त है. पुलिस ने बताया कि अवैध गतिविधियों को रोकने क लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version