पेशावर हमले से खौफजदा बच्चों की काउंसिल होगी

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैनिक स्कूल में पिछले दिनों तालिबान के जघन्य हमले के बाद से सदमे में आए बच्चे की मानसिक स्थिति को बेहतर करने के लिए काउंसलिंग की योजना बनाई गई है.आधिकारिक बयान के अनुसार छात्रों, उनके परिवारों और शिक्षकों के लिए काउंसलिंग के सत्रों का आयोजन होगा ताकि उन्हें सदमे की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2014 7:31 PM

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैनिक स्कूल में पिछले दिनों तालिबान के जघन्य हमले के बाद से सदमे में आए बच्चे की मानसिक स्थिति को बेहतर करने के लिए काउंसलिंग की योजना बनाई गई है.आधिकारिक बयान के अनुसार छात्रों, उनके परिवारों और शिक्षकों के लिए काउंसलिंग के सत्रों का आयोजन होगा ताकि उन्हें सदमे की स्थिति से बाहर निकाला जा सके.

‘डॉन ऑनलाइन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रलय की ओर से इस संदर्भ में एक समिति का गठन किया गया कि जिसमें मंत्रलय के मानसिक स्वास्थ्य और गैर संचारी रोक समन्वय प्रकोष्ठ, सेना चिकित्सा कॉर्प के सदस्य और मनोचिकित्सक शामिल हैं.
बाद में काउंसलिंग की सुविधा देश के दूसरे स्कूलों के छात्रों को भी दी जाएगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन और दूसरे लोगों के साथ विचार-विमर्श करके कल इस योजना को अंतिम रुप दिया जाएगा.
स्वास्थ्य सेवा अकादमी के कार्यकारी निदेशक असद हफीज ने कहा, ‘‘पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में पुनर्वास गतिविधियों को चलाने वाली सेना की टीम ने मंत्रलय से संपर्क किया गया है और सदमे में आए बच्चों एवं उनके परिवारों के लिए काउंसलिंग की सुविधा की मांग की है.’’

Next Article

Exit mobile version