चीन ने माना कि ‘यूएस एफ-35’ से नहीं मिलता स्टील्थ लडाकू विमान

बीजिंग : चीन ने इस बात से इंकार किया है कि दुश्मनों की निगाह से बचकर निकलने में सक्षम उसका नया लडाकू विमान जे-31 अमेरिका के एफ-35 ज्वाइंट स्ट्राइक लडाकू विमान से आगे का नहीं है यह भी माना कि उसका लक्ष्य हमेशा से ही अमेरिकी विमान को चुनौती देने का रहा है.... जे-31 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 1:47 PM

बीजिंग : चीन ने इस बात से इंकार किया है कि दुश्मनों की निगाह से बचकर निकलने में सक्षम उसका नया लडाकू विमान जे-31 अमेरिका के एफ-35 ज्वाइंट स्ट्राइक लडाकू विमान से आगे का नहीं है यह भी माना कि उसका लक्ष्य हमेशा से ही अमेरिकी विमान को चुनौती देने का रहा है.

जे-31 की निर्माता ‘एविएशन इंडस्टरी कॉरपोरेशन ऑफ चाइना’ :एवीआईसी: के अध्यक्ष लिन जूमिंग ने सीसीटीवी के साथ साक्षात्कार में इस बात से इंकार किया किया कि आसमान में उडान भरते वक्त जे-31 अपने विरोधी विमान को पीछे छोडने में सक्षम होगा. लिन ने बताया कि उन्हें ‘‘पूर्ण विश्वास’’ है कि कंपनी के प्रमुख डिजाइनर ने जे-31 का डिजाइन तैयार करते वक्त ‘‘विरोधी मॉडल’’ को विचार में रखा था.

स्टील्थ लडाकू विमान को पिछले महीने चीन के शहर झुहाई में विमान प्रदर्शनी में पेश किया गया था और चीन की आधिकारिक मीडिया में इसकी बहुत चर्चा हुई थी। पाकिस्तान के रक्षा उत्पादन मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा था कि उनका देश इसे पाकिस्तानी वायुसेना में शामिल करने के लिए चीन के साथ बातचीत कर रहा है.

जे-31 के प्रमुख डिजाइनर सुन कांग ने कहा कि जे-31 यूएस के अपने समकक्ष से कुछ मामलों में बेहतर प्रदर्शन करता है. उन्होंने माना कि हालांकि इसमें कुछ खामियां भी हैं. जे-31 चीन का दूसरा स्वदेशी स्टील्थ लडाकू विमान है. जे-20 स्टील्थ लडाकू विमान की तुलना में यह जे-31 स्टील्थ लडाकू विमान एक छोटा दो इंजन वाला लडाकू विमान है.