आप भी आसानी से सीख सकते हैं इंगलिश

!!दक्षा वैदकर !! आपने ऐसे बहुत लोग देखे होंगे, जो कई भाषाएं जानते हैं. गुजराती हैं, लेकिन मराठी बोलते हैं. मराठी हैं, लेकिन बिहारी बोलते हैं. बंगाली हैं, लेकिन दक्षिण भारतीय भाषाएं बोल व समझ सकते हैं. ‘‘आपने दूसरी भाषा कैसे सीखी? आप कैसे ये सब बोलने लगे?’’- यह सवाल जब आप उनसे पूछेंगे, तो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2014 11:55 PM

!!दक्षा वैदकर !!

आपने ऐसे बहुत लोग देखे होंगे, जो कई भाषाएं जानते हैं. गुजराती हैं, लेकिन मराठी बोलते हैं. मराठी हैं, लेकिन बिहारी बोलते हैं. बंगाली हैं, लेकिन दक्षिण भारतीय भाषाएं बोल व समझ सकते हैं. ‘‘आपने दूसरी भाषा कैसे सीखी? आप कैसे ये सब बोलने लगे?’’- यह सवाल जब आप उनसे पूछेंगे, तो वे बतायेंगे कि मेरा एक दोस्त था, उसकी बातें सुन-सुन कर सीख गया.. मेरे पड़ोस में बंगाली परिवार रहता है, उनके साथ रहते हुए सीख गया.. मेरे ऑफिस में एक गुजराती है, उसे फोन पर बातें करते सुनता था और सीख गया. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि माहौल का कितना फर्क पड़ता है.

दोस्तों इंगलिश के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही है. ऐसे कई लोग हैं, जो इंगलिश न बोल पाने की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं. दूसरों के सामने खुद को छोटा महसूस करते हैं. ऐसे लोगों को मेरी यही सलाह है कि वे अधिक-से-अधिक समय इंगलिश के साथ गुजारें. सुबह से रात तक इंगलिश के माहौल में खुद को ढाल लें. ऐसे लोगों के साथ जान-पहचान बढ़ाएं, जो इंगलिश ज्यादा बोलते हैं. टीवी पर भी केवल इंगलिश न्यूज चैनल ही देखें. हॉलीवुड की फिल्में देखें. कोशिश करें कि डीवीडी या कंप्यूटर पर देखें ताकि कोई बात समझ न आने पर रिवाइंड कर सकें.

घर पर इंगलिश न्यूज पेपर व मैगजीन भी लगा लें. इंगलिश बुक्स पढ़ें. साथ में डिक्शनरी भी रखें. जब आप खुद को हर तरफ से इंगलिश से घेर लेंगे, तो आपको इंगलिश बोलने से कोई नहीं रोक सकता. आप न चाहते हुए भी अच्छी इंगलिश बोलने लगेंगे. ठीक वैसे ही, जैसे एक बच्च घर के बड़ों को देखते-देखते अपनी बोली सीखता है. पहले आप अपनी हिंदी बोली या मातृभाषा में ही इंगलिश शब्दों का प्रयोग करें. फिर धीरे-धीरे इंगलिश में कुछ-कुछ लाइनें बोलने का प्रयास करें. इस तरह आप स्टेप-बाय-स्टेप आगे बढ़ें. याद रहे, कानों में जो भी चीज बार-बार जाती है, वह हम सीख ही जाते हैं. छोटे बच्चे गालियां सीख जाते हैं, फिल्म के डायलॉग सीख जाते हैं. जब बच्चे सीख सकते हैं, तो हम क्यों नहीं?

– बात पते की…

* ऐसी कोई भाषा नहीं है, जो हम सीख नहीं सकते हैं. बस उसे सीखने के लिए लगन होनी चाहिए. हमें खुद को उस माहौल में ढालना होगा.

* अपने इंगलिश सीखने की प्रैक्टिस को मजेदार बनाएं. इंगलिश गानों पर डांस करना सीखें. उसके लिरिक्स गूगल से निकाल कर समझें.

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

Next Article

Exit mobile version