चीन में फैक्टरी में आग लगने से 18 लोगों की मौत

बीजिंग : चीन के शानदोंग प्रांत में गाजर पैक करने की एक फैक्टरी में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. शोउगुआंग सिटी में लोंगीयुआन फूड कंपनी लिमिटेड के गाजर पैक करने की कार्यशाला में कल रात तकरीबन सात बजे आग लगी.... चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:03 AM

बीजिंग : चीन के शानदोंग प्रांत में गाजर पैक करने की एक फैक्टरी में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. शोउगुआंग सिटी में लोंगीयुआन फूड कंपनी लिमिटेड के गाजर पैक करने की कार्यशाला में कल रात तकरीबन सात बजे आग लगी.

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि तकरीबन ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंपनी के मैनेजरों को पुलिस नियंत्रण में रखा गया है. आग लगने की घटना की जांच की जा रही है.