कॉंगो गणराज्य इबोला मुक्त हुआ!

कॉंगो गणराज्य में तीन महीने पहले शुरू हुआ इबोला का संक्रमण 49 लोगों की जान ले चुकने के बाद अंततः खत्म हो चुका है. ये जानकारी कॉंगो के स्वास्थ्य मंत्री ने दी. फेलिक्स कबांगे का कहना है कि 4 अक्तूबर के बाद से इबोला का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. हालांकि उन्होंने सतर्क […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 16, 2014 10:45 AM
undefined
कॉंगो गणराज्य इबोला मुक्त हुआ! 3

कॉंगो गणराज्य में तीन महीने पहले शुरू हुआ इबोला का संक्रमण 49 लोगों की जान ले चुकने के बाद अंततः खत्म हो चुका है. ये जानकारी कॉंगो के स्वास्थ्य मंत्री ने दी.

फेलिक्स कबांगे का कहना है कि 4 अक्तूबर के बाद से इबोला का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. हालांकि उन्होंने सतर्क रहने की सलाह भी दी है.

आज से 38 साल पहले साल 1976 में कॉंगो की इबोला नदी के पास इबोला के सबसे पहले मामले का पता चला था.

42 दिनों पहले कॉंगो में इबोला का अंतिम मामला सामने आया था. इसी के बाद स्वास्थ्य मंत्री की शनिवार को की गई घोषणा सामने आई है.

खतरनाक स्तर

कॉंगो गणराज्य इबोला मुक्त हुआ! 4

कॉंगो में इबोला वायरस संक्रमण का दर खतरनाक स्तर पर यानि 74 फीसदी था.

इबोला आमतौर पर तब खत्म घोषित किया जाता है जब इनक्यूबेशन पीरियड यानि वायरस का 21 दिनों का दो संपूर्ण चक्र बिना किसी नए संक्रमण के खत्म हो जाए.

कॉंगो गणराज्य में अगस्त में शुरू हुए इबोला वायरस के संक्रमण के खतरे की दर 74 फीसदी थी.

कबांगे का कहना है, "इबोला वायरस के संक्रमण की बाहरी देशों से यहां फैलने की संभावना फिलहाल बची हुई है."

पश्चिमी अफ्रीका में इबोला संक्रमण रिकार्ड स्तर पर दर्ज किया गया. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इबोला से 5160 लोगों की मौत और 14,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version