पान बेचनेवाले को 132 करोड़ का बिजली बिल

गोहाना (हरियाणा) : दीवाली के इस मौसम में हरियाणा के एक पान बेचनेवाले को आश्चर्य का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें राज्य के बिजली विभाग की ओर से उसे 132.29 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने राजेश चौटाला को अक्तूबर महीने के लिए यह बिजली का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2014 7:52 AM
गोहाना (हरियाणा) : दीवाली के इस मौसम में हरियाणा के एक पान बेचनेवाले को आश्चर्य का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें राज्य के बिजली विभाग की ओर से उसे 132.29 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने राजेश चौटाला को अक्तूबर महीने के लिए यह बिजली का बिल भेजा है. चौटाला ने कहा, मैं सच में बहुत अचंभित हुआ, जब मैंने देखा कि मुङो 132.29 करोड़ रुपये का बिजली बिल में चुकाना है.
राजेश ने कहा कि मैं अपनी दुकान में सिर्फ एक पंखा और एक बल्ब का ही प्रयोग करता हूं. उसने निगम अधिकारियों से पूछा है कि कैसे इतने कम बिजली उपभोग करने के लिए इतना ज्यादा बिल भेजा जा सकता है? निगम के कार्यकारी इंजीनियर ने कहा है कि हम जांच करके पता लगायेंगे कि कैसे इतनी ज्यादा राशि का बिल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version