न्यूज़ अलर्ट: अमरीका में तूफ़ान की चेतावनी

चार दिवसीय वियतनाम यात्रा पर गए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को वियतनाम के राष्ट्रपति त्रुओंग तान सांग से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रणब मुखर्जी उन्हें बौद्ध धर्म प्रतीक बोधिवृक्ष का एक पौधा सौंपेंगे जिसे वहां राष्ट्रपति महल में रोपा जाएगा. राष्ट्रपति की यह यात्रा वियतनाम-भारत द्विपक्षीय संबंधों के पांच दशक पूरे होने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2014 12:27 PM

चार दिवसीय वियतनाम यात्रा पर गए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को वियतनाम के राष्ट्रपति त्रुओंग तान सांग से मुलाकात करेंगे.

इस दौरान प्रणब मुखर्जी उन्हें बौद्ध धर्म प्रतीक बोधिवृक्ष का एक पौधा सौंपेंगे जिसे वहां राष्ट्रपति महल में रोपा जाएगा.

राष्ट्रपति की यह यात्रा वियतनाम-भारत द्विपक्षीय संबंधों के पांच दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रही है.

इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है जिसमें तेल क्षेत्र में सहयोग भी शामिल है.

जम्मू-कश्मीर में बचाव कार्य

जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के बाद वहाँ राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर है. अब महामारी के ख़तरे के बीच राज्य के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है.

अब भी वहां हज़ारों लोग फँसे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है.

अमरीका में तूफ़ान की चेतावनी

अमरीका स्थित राष्ट्रीय हरीकेन केंद्र ने कहा है कि समुद्री तूफ़ान जल्द ही कैलिफोर्निया में दक्षिण तट से टकराने वाला है. अधिकारियों ने ओडील नामक इस तूफ़ान के काफी ख़तरनाक होने की चेतावनी दी है.

मैक्सिको में अधिकारियों ने अलर्ट घोषित किया है और तीस हजार तक लोगों के पुनर्वास की तैयारी कर रखी है. एहतियातन अमरीकी नौसेना को भी तैनात कर दिया गया है.

दूरदर्शन के 55 साल

भारत में सरकारी प्रसारक दूरदर्शन आज अपने 55 साल पूरे कर रहा है. 15 सितंबर 1959 को दूरदर्शन की शुरुआत हुई थी.

शुरू में कई वर्षों तक दूरदर्शन भारत में शिक्षा, सूचना और मनोरंजन का प्रमुख स्रोत रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version