अफगानिस्तान: काबुल में कार बम धमाका, 7 की मौत तो वहीं सात से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

काबुल: आज एक कार बम धमाके में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गयी वहीं सात से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और छानबीन की जा रही है. घटना बुधवार सुबह की है. बुधवार सुबह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 12:14 PM

काबुल: आज एक कार बम धमाके में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गयी वहीं सात से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और छानबीन की जा रही है. घटना बुधवार सुबह की है.

बुधवार सुबह को हुआ धमाका

स्थानीय टोलो न्यूज के हवाले से मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजकर 25 मिनट पर काबुल शहर से 15 किमी दूर एक कस्बाई इलाके में पुलिस स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़े कई वाहन और मकान इसकी चपेट में आ गए.

कहा जा रहा है कि फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. सुरक्षाकर्मी लगातार संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं वहीं पुलिस जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version