अमेरिका से पाकिस्तान लौट रहे इमरान खान के विमान में आई खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

न्यूयॉर्कः अपने अमेरिकी दौरे को खत्म कर पाकिस्तान लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. अब तक की खबर के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी टोरंटो के पास हुई और न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. फ्लाइट में तकनीकी का कारण तो स्पष्ट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2019 1:46 PM
न्यूयॉर्कः अपने अमेरिकी दौरे को खत्म कर पाकिस्तान लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. अब तक की खबर के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी टोरंटो के पास हुई और न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया.
फ्लाइट में तकनीकी का कारण तो स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन यह बताया कि प्लेन को टोरंटो, कनाडा के पास से घुमाया गया है. .जानकारी के अनुसार फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें कितना वक्त लगेगा इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. तकनीकी खराबी दूर होने तक इमरान खान न्यूयॉर्क में ही रहेंगे.
बता दें कि शुक्रवार को इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया. इमरान खान का यह भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है. पाकिस्तानी सरकार इस भाषण पर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन सच ये है कि इमरान के भड़काऊ भाषण ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की ही पोल खोल दी है

Next Article

Exit mobile version