इमरान संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में उठायेंगे कश्मीर मुद्दा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा उठायेंगे. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर है कि खान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया गया कि खान ने अपनी पार्टी को न्यू याॅर्क में इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2019 5:23 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा उठायेंगे. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर है कि खान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया गया कि खान ने अपनी पार्टी को न्यू याॅर्क में इस सम्मेलन के दौरान भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित करने के लिए समुदाय के सदस्यों और एवं मानवाधिकार संगठनों को लामबंद करने का निर्देश दिया है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के लिए अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों का निरस्त करना उसका अंदरूनी मामला है. उसने पाकिस्तान को भी इस सच्चाई को स्वीकार करने की सलाह दी है. अखबार की खबर है कि खान 23 सितंबर को चार दिन की अमेरिका यात्रा पर जायेंगे. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के मौके पर अपने मलेशियाई समकक्ष एवं अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वह प्रवासी पाकिस्तानियों और व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version