रेलवे जूनियर इंजीनियर परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हुए पास

RRB JE 2019: रेलवे जूनियर इंजीनियर (RRB JE) की पहले स्टेज की भर्ती परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार पास हुए हैं. कुल 2,02,616 उम्मीदवार पास हुए हैं जो कि कुल पदों की संख्या के 15 गुना हैं. नोटिफिकेशन में ये बात दी गयी है कि रेलवे (RRB) कुल पदों की संख्या से 15 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2019 8:37 AM

RRB JE 2019: रेलवे जूनियर इंजीनियर (RRB JE) की पहले स्टेज की भर्ती परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार पास हुए हैं. कुल 2,02,616 उम्मीदवार पास हुए हैं जो कि कुल पदों की संख्या के 15 गुना हैं. नोटिफिकेशन में ये बात दी गयी है कि रेलवे (RRB) कुल पदों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. सबसे ज्यादा 23,770 उम्मीदवार आरआरबी कोलकाता के है जिन्होंने पहली स्टेज की सीबीटी में सफलता हासिल की है.

रेलवे जूनियर इंजीनियर डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के कुल 13487 पदों पर भर्ती करने वाला है. जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 13 अगस्त को जारी किया गया था. पहले स्टेज की परीक्षा 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून तक आयोजित की गई थी.अब रेलवे भर्ती बोर्ड दूसरे स्टेज की परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीटी 2 28 अगस्त से 01 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 5 दिन तक चलेगी.
उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी कर दिया जायेगा. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 28 अगस्त को होगी उनके एडमिट कार्ड 24 अगस्त को आ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version