चीन ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुषमा के योगदान को सराहा

बीजिंग : चीन ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास में उनके योगदान को याद किया. भाजपा की वरिष्ठ नेता स्वराज का मंगलवार रात नयी दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 67 साल की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 7, 2019 6:05 PM

बीजिंग : चीन ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास में उनके योगदान को याद किया. भाजपा की वरिष्ठ नेता स्वराज का मंगलवार रात नयी दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 67 साल की थीं.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, सुषमा स्वराज भारत की वरिष्ठ राजनीतिक नेता थीं. उन्होंने कहा, चीन सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री रहते कई बार चीन की यात्रा की और चीन-भारत संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. सुषमा स्वराज ने अंतिम बार 27 फरवरी को चीन का दौरा किया था. इस दौरान वूझेन शहर में रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक में हिस्सा लेने के साथ-साथ उन्होंने बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी.

Next Article

Exit mobile version