मृतकों के परिजनों को 689 करोड़ रु. की मदद देगी बोइंग, दो विमान हादसों में 346 लोग मारे गए थे

न्यूयॉर्कः विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि वह हादसे के शिकार हुए दो विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 10 करोड़ डॉलर( करीब 689 करोड़ रुपये) रुपये की मदद देगी. इन दोनों हादसों में 346 लोग मारे गये थे. इंडोनेशिया में गत वर्ष अक्टूबर में विमान हादसे में 189 लोग मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 11:22 AM
न्यूयॉर्कः विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि वह हादसे के शिकार हुए दो विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 10 करोड़ डॉलर( करीब 689 करोड़ रुपये) रुपये की मदद देगी. इन दोनों हादसों में 346 लोग मारे गये थे. इंडोनेशिया में गत वर्ष अक्टूबर में विमान हादसे में 189 लोग मारे गए थे, जबकि इथोपिया में इस साल 10 मार्च को हुए प्लेन क्रैश में 157 लोगों की मौत हो गयी थी.
अमेरिका की कंपनी बोइंग ने आगामी वर्षों के लिए इसे शुरूआती रकम बताते हुए कहा है विमान हादसे से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुजर-बसर और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वह स्थानीय सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी. दुर्घटना के शिकार होने वाले कई लोगों के परिवारों ने बोइंग कंपनी पर मुकदमा दायर कर रखा है.