महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में प्रवेश का मौका

जानें कौन-कौन से हैं कोर्स स्नातक पाठ्यक्रम : बीए हिंदी (ऑनर्स), बीए भाषाविज्ञान (ऑनर्स), बीए अंग्रेजी (अॉनर्स), बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार (ऑनर्स), बीए मनोविज्ञान (ऑनर्स), बीए समाजशास्र (ऑनर्स), बीए राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), बीए इतिहास (ऑनर्स), बीए स्पेनिश (ऑनर्स), बीए फ्रेंच (ऑनर्स), बीए चीनी (आॅनर्स), बीए जापानी (आॅनर्स), बीएसडब्ल्यू, बी वोक फिल्म निर्माण, बी वोक अभिनय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 15, 2019 12:17 AM

जानें कौन-कौन से हैं कोर्स

स्नातक पाठ्यक्रम : बीए हिंदी (ऑनर्स), बीए भाषाविज्ञान (ऑनर्स), बीए अंग्रेजी (अॉनर्स), बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार (ऑनर्स), बीए मनोविज्ञान (ऑनर्स), बीए समाजशास्र (ऑनर्स), बीए राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), बीए इतिहास (ऑनर्स), बीए स्पेनिश (ऑनर्स), बीए फ्रेंच (ऑनर्स), बीए चीनी (आॅनर्स), बीए जापानी (आॅनर्स), बीएसडब्ल्यू, बी वोक फिल्म निर्माण, बी वोक अभिनय एवं मंच विन्यास के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश लिखित परीक्षा के माध्यम से मिलेगा.
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम : हिंदी साहित्य, तुलनात्मक साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, उर्दू साहित्य, मराठी साहित्य, संस्कृत साहित्य, लैंग्वेज टेक्नोलॉजी, इन्फॉर्मेटिक्स एंड लैंग्वेज इंजीनियरिंग, परफॉर्मिंग आर्ट्स (फिल्म एवं थिएटर), राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, स्त्री अध्ययन, दलित एवं जनजातीय अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, अनुवाद अध्ययन, प्रवासन एवं डायस्पोरा अध्ययन, जनसंचार, मानवविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, मनाेविज्ञान, इतिहास, सोशल वर्क विषय में एमए कोर्स उपलब्ध हैं.
किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन्फॉर्मेटिक्स एंड लैंग्वेज इंजीनियरिंग के लिए बीसीए, बीएससी, आईटी, बीई, बीटेक होना चाहिए. इन कोर्सेज में लिखित परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलेगा.
पीजी डिप्लोमा एवं डिप्लोमा कोर्स : भाषा विज्ञान, पीजीडीसीए, मानवाधिकार, स्त्री एवं मीडिया, दलित विचार,परामर्श एवं निर्देशन, बौद्ध अध्ययन, भारतीय डायस्पोरा, सामुदायिक सहभागिता में पीजी डिप्लोमा एवं फॉरेंसिक साइंस (अंशकालिक) में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्सज के लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स : चीनी, जापानी, फ्रेंच, स्पेनिश, भारतीय शास्त्रीय संगीत (गायन) में डिप्लोमा एवं चीनी, जापानी, फ्रेंच, स्पेनिश, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी एवं संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है, जिनमें 12वीं पास अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं. इनके अलावा कई अन्य कोर्स भी हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version