पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी गिरफ़्तार

<p>पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह-प्रमुख आसिफ़ अली ज़रदारी को नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो यानी नैब (एनबी) की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है. </p><p>इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार कोमनी लान्डरिंग केस में ज़रदारी और उनकी बहन फ़रयाल तालपुर की अग्रीम ज़मानत की याचिका ख़ारिज कर दी थी. जस्टिस आमिर फ़ारूक़ और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 10, 2019 11:00 PM

<p>पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह-प्रमुख आसिफ़ अली ज़रदारी को नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो यानी नैब (एनबी) की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है. </p><p>इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार कोमनी लान्डरिंग केस में ज़रदारी और उनकी बहन फ़रयाल तालपुर की अग्रीम ज़मानत की याचिका ख़ारिज कर दी थी. जस्टिस आमिर फ़ारूक़ और जस्टिस मोहसिन अख़्तर कियानी की बेंच ने ज़मानत याचिका ख़ारिज करने के बाद गिरफ़्तारी का आदेश दे दिया. </p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a>, <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a>, <a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a> और <a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>

Next Article

Exit mobile version