ब्राजील की जेल में कैदियों के बीच झड़प, 15 की मौत

साओ पाउलो : उत्तरी ब्राजील के एमेजोनस राज्य की एक जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में 15 लोगों की मौत हो गयी. राज्य की राजधानी मनौस से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित जेल में कैदियों से मिलने के समय के दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे हिंसा शुरू हुई. कर्नल मार्कोस विनिसियस अलमीदा ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2019 9:59 AM

साओ पाउलो : उत्तरी ब्राजील के एमेजोनस राज्य की एक जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में 15 लोगों की मौत हो गयी. राज्य की राजधानी मनौस से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित जेल में कैदियों से मिलने के समय के दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे हिंसा शुरू हुई.

कर्नल मार्कोस विनिसियस अलमीदा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कैदियों के बीच लड़ाई हुई. इस दौरान लोगों की मौत हो गयी.’ अलमीदा ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लड़ाई किस वजह से हुई.

उन्होंने कहा कि रविवार को हुई हिंसा के कुछ ही मिनटों के बाद प्राधिकारियों ने आवश्यक कदम उठाये, ताकि हालात और नहीं बिगड़ें. इसी जेल में जनवरी 2017 में कैदियों ने विद्रोह कर दिया था, जिसके कारण 56 लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version