श्रीलंका पुलिस की आम जनता से अपील : मंगलवार तक नजदीकी थाने में जमा करा दें विस्फोटक

कोलंबो : श्रीलंकाई अधिकारियों ने शनिवार को लोगों से अपील की कि यदि उनके पास कोई अवैध विस्फोटक है, तो वे तीन दिन के भीतर इस बारे में सूचित कर उसे अपने नजदीकी पुलिस थाने में जमा कर दें. ईस्टर संडे को हुए आतंकी हमले में 250 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की घटना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2019 9:58 PM

कोलंबो : श्रीलंकाई अधिकारियों ने शनिवार को लोगों से अपील की कि यदि उनके पास कोई अवैध विस्फोटक है, तो वे तीन दिन के भीतर इस बारे में सूचित कर उसे अपने नजदीकी पुलिस थाने में जमा कर दें. ईस्टर संडे को हुए आतंकी हमले में 250 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की घटना के बाद जारी कार्रवाई के तहत यह अपील की गयी है.

इसे भी देखें : मस्जिदों के न्यासियों पर सख्त श्रीलंका सरकार, घृणा फैलाने वाले उपदेशों की ऑडियो कॉपी जमा कराने का दिया आदेश

पुलिस की ओर से यह कदम तब उठाया गया है, जब अधिकारियों ने एक हफ्ते पहले लोगों से अपील की कि वे तलवार या अन्य कोई धारदार हथियार नजदीकी पुलिस थाने में जमा कराएं. पुलिस ने 21 अप्रैल को हुए धमाकों के बाद तलाशी अभियान चलाकर मस्जिदों से तलवार एवं अन्य हथियार बरामद किये थे. ईस्टर संडे को हुए इन सिलसिलेवार धमाकों में 44 विदेशियों सहित 250 से ज्यादा लोग मारे गये. इनमें 10 भारतीय भी शामिल थे. इस घटना में करीब 500 लोग जख्मी हुए थे.

पुलिस प्रवक्ता एस पी रूवन गुणशेखर ने बताया कि आज सुबह छह बजे से तीन दिन की अवधि घोषित की गयी है कि लोग सभी अवैध विस्फोटकों के बारे में सूचित करें और उन्हें अपने नजदीकी पुलिस थाने में जमा करें. जिन लोगों के पास ऐसे विस्फोटक हैं, उन्हें मंगलवार (14 मई) को सुबह छह बजे से पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने को इस बारे में सूचित करना होगा.

Next Article

Exit mobile version