वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टक्कर नहीं देंगी प्रियंका गांधी, अजय राय को पार्टी ने बनाया उम्मीदवार

वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी. बहुत दिनों से ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन अंतत: यह खबर आयी कि वाराणसी से अजय राय कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.... प्रियंका गांधी को जब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 12:53 PM

वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी. बहुत दिनों से ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन अंतत: यह खबर आयी कि वाराणसी से अजय राय कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

प्रियंका गांधी को जब से पार्टी ने उत्तर प्रदेश का प्रभारी और पार्टी का महासचिव बनाया है तब से ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि प्रियंका वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोंक सकती हैं. कई बार प्रियंक़ा से इस बारे में सवाल भी पूछा गया, तो उन्होंने यह जवाब दिया कि मैं वही करूंगी जो पार्टी मुझसे कहेगी, मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. कई बार उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच यह कहा कि क्या मैं वाराणसी से चुनाव लड़ लूं. अजय राय ने खुद भी प्रियंका गांधी का नाम सामने लाया था, जबकि वे पिछले चुनाव में भी यहां से चुनाव लड़े थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं इससे पहले आज उनका रोड शो वाराणसी में हो रहा है. चूंकि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है और यहां से सपा और कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार दिया है, तो यह कहा जा सकता है कि यहां मुकाबला त्रिकोणीय होगा. सपा की ओर से शालिनी यादव को मैदान में उतारा गया है, जबकि अजय राय कांग्रेस उम्मीदवार हैं.