श्रीलंका ब्‍लास्‍ट : विस्फोट के बाद टायर फटने जैसी आवाज आयी

घटना के एक चश्मदीद रौशन ने बीबीसी तमिल को बताया कि मैं अपने घर में था, तभी मुझे टायर फटने जैसी आवाज आयी, मैं घर से बाहर निकला, तो मैंने धुएं का बड़ा गुबार देखा. हमने दो तीन जिंदा बचे लोगों को अस्पताल भेजा. मैं अंदर गया था, शायद वहां 100 लोगों की मौत हुई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2019 8:20 AM
घटना के एक चश्मदीद रौशन ने बीबीसी तमिल को बताया कि मैं अपने घर में था, तभी मुझे टायर फटने जैसी आवाज आयी, मैं घर से बाहर निकला, तो मैंने धुएं का बड़ा गुबार देखा. हमने दो तीन जिंदा बचे लोगों को अस्पताल भेजा.
मैं अंदर गया था, शायद वहां 100 लोगों की मौत हुई थी, वहां लोगों के अंगों के टुकड़ों पड़े हुए थे. कोलंबों के सेंट एंथनी चर्च में पत्रकारों ने जमीन पर शवों को पड़े देखा, उनमें से कुछ पर कपड़े ढके हुए थे. कोलंबो के आर्चबिशप ने मांग की है कि जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version