मोजाम्बिक में उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण 19 लोगों की मौत

मापुतो : मध्य मोजाम्बिक में शुक्रवार को आये उष्णकटिबंधीय चक्रवात इदाई के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और बीरा शहर का संपर्क देश के बाकी हिस्से से टूट गया. सरकारी प्रसारक ‘रेडियो मोजाम्बिक’ ने कहा, ‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार इदाई चक्रवात के कारण सोफाला प्रांत में 19 लोगों की मौत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 16, 2019 10:13 AM

मापुतो : मध्य मोजाम्बिक में शुक्रवार को आये उष्णकटिबंधीय चक्रवात इदाई के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और बीरा शहर का संपर्क देश के बाकी हिस्से से टूट गया. सरकारी प्रसारक ‘रेडियो मोजाम्बिक’ ने कहा, ‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार इदाई चक्रवात के कारण सोफाला प्रांत में 19 लोगों की मौत हुई है और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं.’

अधिकतर लोगों की मौत बीरा में हुई. विद्युत लाइनें ठप पड़ जाने के कारण बीरा शहर का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया. हवाई अड्डा भी बंद हो गया और सड़कों पर भी बाढ़ का पानी भर गया. चक्रवात से पूर्व बाढ़ के कारण पहले ही देशभर में 66 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रांतीय गवर्नर अल्बर्टो मोंडलेन ने सरकारी रेडियो से कहा, ‘रात भर और आज सुबह सबसे मुश्किल समय था. बहुत नुकसान हुआ है. कई घरों की छतें उड़ गयी हैं.’

Next Article

Exit mobile version