New Zealand Shooting: पोप ने हमले के बाद मुस्लिमों के साथ दिखाई एकजुटता

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में शुक्रवार को हुए हमले के बाद उस देश के सभी निवासियों और खासकर मुस्लिम समुदाय के प्रति अपनी दिली एकजुटता का आश्वासन दिया. #Christchurch: हमलावर ने फेसबुक लाईव करके अंधाधुंध चलायी गोलियां, 49 की मौत, खून से सने भाग रहे थे लोग इन हमलों में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2019 8:52 PM

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में शुक्रवार को हुए हमले के बाद उस देश के सभी निवासियों और खासकर मुस्लिम समुदाय के प्रति अपनी दिली एकजुटता का आश्वासन दिया.

#Christchurch: हमलावर ने फेसबुक लाईव करके अंधाधुंध चलायी गोलियां, 49 की मौत, खून से सने भाग रहे थे लोग

इन हमलों में 49 लोग मारे गए हैं. विदेश मंत्री पिएत्रो पारोलिन ने एक टेलीग्राम में कहा कि पोप हिंसा के इन निर्मम कृत्यों में घायलों एवं मृतकों की जानकारी पाकर अत्यंत दुखी हैं.

न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हमला करने वाला ‘आतंकवादी’ ऑस्ट्रेलियाई

Next Article

Exit mobile version