Seoul : नरेंद्र मोदी ने कहा, संभावनाओं की धरती के रूप में उभर चुका है भारत

सियोल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारत-कोरिया व्यापार गोष्ठी को संबोधित करते को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भारत संभावनाओं की धरती के रूप में उभर चुका है और अगर हम भारतीयों के सपनों के साकार करने के लिए साथ में काम करें, तो हमें दक्षिण कोरिया स्वाभाविक साथी के रूप में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 12:02 PM

सियोल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारत-कोरिया व्यापार गोष्ठी को संबोधित करते को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भारत संभावनाओं की धरती के रूप में उभर चुका है और अगर हम भारतीयों के सपनों के साकार करने के लिए साथ में काम करें, तो हमें दक्षिण कोरिया स्वाभाविक साथी के रूप में नजर आता है.

मोदी ने कहा कि भारत कोरिया के दस प्रमुख बिजनेस पार्टनर में से है. हमारा व्यापार इन दिनों काफी बढ़ा है. हमने कई हार्ड डिसिजन भी लिये हैं, जैसे कि हमने जीएसटी लागू किया है. विश्व में कोई इतनी बड़ी इकोनॉमी नहीं है जो हर साल सात प्रतिशत की दर से बढ़ रहा हो. हम निकट भविष्य में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार हैं. पिछले चार साल में देश में 250 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है.

मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग कर सकता है लोकसभा चुनाव की घोषणा

Next Article

Exit mobile version