इस्राइल के अभियान के दौरान गाजा पट्टी में हुई गोलीबारी, छह की मौत

गाजा सिटी (फिलीस्तीनी क्षेत्र): गाजा पट्टी में इस्राइली सेना के एक अभियान के दौरान सोमवार को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. फिलीस्तीनी अधिकारियों ने इसमें छह लोगों के मरने की पुष्टि की है, जिनमें हमास के सशस्त्र विंग का एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है. इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा, ‘गाजा पट्टी में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 12, 2018 10:13 AM

गाजा सिटी (फिलीस्तीनी क्षेत्र): गाजा पट्टी में इस्राइली सेना के एक अभियान के दौरान सोमवार को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. फिलीस्तीनी अधिकारियों ने इसमें छह लोगों के मरने की पुष्टि की है, जिनमें हमास के सशस्त्र विंग का एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है.

इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा, ‘गाजा पट्टी में अभियान के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हो गयी. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.’

फिलीस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पूर्वी इलाके में हुई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्र ने बताया कि छह फिलीस्तीनी मारे गये हैं.

एक स्थानीय अस्पताल ने बताया कि मरने वालों में हमास के सशस्त्र विंग ‘एजेदीन अल-कासम ब्रिगेड’ का एक स्थानीय कमांडर भी था.

संघर्ष के बाद, दक्षिणी इस्राइल में साइरन बजने की सूचना मिली, जो गाजा पट्टी से संभावित रॉकेट हमले का संकेत है.

इस्राइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि अभियान में शामिल सभीइस्राइली सैनिकअपने देश लौट आये हैं.

Next Article

Exit mobile version