अमेरिका में Green Card मिलने का इंतजार कर रहे हैं 6.32 लाख से अधिक भारतीय प्रवासी

वाशिंगटन : अमेरिका में पिछले साल 60,394 भारतीयों को ग्रीन कार्ड मिले जबकि यहां स्थायी तौर पर रहकर काम करने की छूट देने वाली इस सुविधा के लिए 6,00,000 भारतीय इंतजार कर रहे थे. अप्रैल, 2018 के आकंड़े के मुताबिक, 6,32,219 भारतीय प्रवासी, उनकी पत्नियां और बच्चे ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 4:51 PM

वाशिंगटन : अमेरिका में पिछले साल 60,394 भारतीयों को ग्रीन कार्ड मिले जबकि यहां स्थायी तौर पर रहकर काम करने की छूट देने वाली इस सुविधा के लिए 6,00,000 भारतीय इंतजार कर रहे थे. अप्रैल, 2018 के आकंड़े के मुताबिक, 6,32,219 भारतीय प्रवासी, उनकी पत्नियां और बच्चे ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल जिन 60,394 भारतीयों को ग्रीन कार्ड मिले, उनमें से 23,569 लोगों को रोजगार के आधार पर ये कार्ड मिले.

इसे भी पढ़ें : US में Green Card पाने के इंतजार में तीन लाख से अधिक भारतीय

अमेरिका में ग्रीन कार्ड प्राप्त होने के बाद व्यक्ति स्थायी तौर पर यहां रह सकते हैं और काम कर सकते हैं. वहीं, 20,549 ग्रीन कार्ड भारतीयों के करीबी रिश्तेदारों (पत्नी, बच्चों, माता-पिता) को मिले. इसके अलावा, 14,962 कार्ड परिवार से जुड़ी श्रेणी के लोगों को मिले.

अमेरिका के गृह मंत्रालय की ओर से दो अक्टूबर को ये हालिया आंकड़े जारी किये गये. इस आंकड़े के मुताबिक, ग्रीन कार्ड प्राप्त करने वाले भारतीयों की संख्या में मामूली कमी आयी है. वर्ष 2015 में जहां 64,116, वहीं 2016 में 64,687 लोगों को ग्रीन कार्ड मिले थे.

Next Article

Exit mobile version